सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

गुरुवार, 12 मई 2016

बिना Factory Reset किए स्मार्टफोन से हटाएं वायरस

अपने निजी कारणों से मैंने बहुत दिनों से कोई पोस्ट नहीं लिखा और ना ही अपने पाठकों द्वारा भेजे गए ईमेल का जवाब दे सका..इसके लिए मैं अपने सभी पाठकों से से माफ़ी मांगता हूँ और वादा करता हूँ की अब आप लोगों को नियमित रूप से मेरा पोस्ट पढने को मिलेगा.
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की smartphone आजकल सभी के पास है, जिसके इस्तेमाल से mobile में अक्सर वायरस आने के समस्या आ जाती है. अगर mobile में एंटीवायरस नहीं हैं तो फिर फ़ोन में अक्सर उस वायरस की वजह से परेशानी आ जाती है. इसे ठीक करने के लिए कई लोग फैक्ट्री रिसेट का सहारा लेते हैं. लेकिन फैक्ट्री रिसेट से फ़ोन की कई सेटिंग्स हमें फिर से दुबारा सेट करना पड़ता है. मैं आज आपलोगों को बिना factory reset किये हुए smartphone से वायरस हटाने का तरीका बताता हूँ.
ये हैं आसान तरीका :
सबसे पहले फोन में सेफ मोड को ऑन करें। इसके लिए इन स्टेप्स को फोलो करें
a. फोन को सबसे पहले पावर ऑफ करें।
b. पावर की को प्रेस करें और उसे होल्ड करके रखें।
c. जैसे ही फोन का नाम स्क्रीन पर दिखाई देने लगे पावर की को रिलीज कर दें। 
d. पावर की रिलीज करने के तुरंत बाद वॉल्यूम डाउन की प्रेस करें। 
e. वॉल्यूम डाउन की तब तक होल्ड करके रखें जब डिवाइस रिस्टार्ट न हो जाएं। 
f. अब फोन के Left में Safe Mode का वाटरमार्क नजर आने लगेगा। जैसे की निचे चित्र में दिया गया हैं.

2. सैटिंग में जाएं
 
फोन में Safe Mode एक्टिवेट होने के बाद Settings > Apps > Downloaded में जाएं। 

3. Virus को पहचानें 

Downloaded में जाकर डाउनलोड ऐप्स को चैक करें। अगर आपको लिस्ट में ऐसी कोई ऐप दिखाई दे रही है जो आपने डाउनलोड नहीं की थी। तो यह वायरस हो सकता है। 

4. ऐसे करें Uninstall
 
ऐप पर जाकर उसे टैप करें। Uninstall का ऑप्शन दिखने पर उसे टैप करें। अब फोन को रिबूट कर दें। अब Safe Mode की जरूरत नहीं है।
इसके बाद भी अगर Downloaded से वह ऐप डिलीट नहीं हुआ है तो Settings > Security > Device Administrators में जाकर ऐप को डिटेक्टिवेट कर दें। इसके बाद Settings > Apps > Downloaded में जाकर ऐप को uninstal कर दें। 
1. Turn on Safe mode

1 टिप्पणी:

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...