सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

शुक्रवार, 13 मई 2016

यूट्यूब से कैसे करें डाउनलोड...

यूट्यूब की लोकप्रियता बताने की तो शायद जरूरत नहीं, लेकिन कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती की यूट्यूब से वीडियो और ऑडियो कैसे डाउनलोड किया जाए (इससे सम्बंधित मेरे पहले के पोस्ट को पढने के लिए यहाँ क्लीक करे.)। आज मैं आप लोगों को youtube से विडियो downlode करने का आसान तरीका बता रहा हूँ. यूट्यूब की मदद से आसानी से वीडियोज डाउनलोड किए जा सकते हैं। इसके लिए किसी खास सॉफ्टवेयर की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं, यूट्यूब से MP3 फाइल्स भी डाउनलोड की जा सकती हैं। आपको सिर्फ URL में थोड़ा-सा फेरबदल करना होगा। 

किसी भी वीडियो को डाउनलोड करने के लिए उसके URL के सामने PWN लिखना होगा।
 उदाहरण-
https://www.youtube.com/watch?v=naxADhOEbAs
ये वीडियो URL कुछ ऐसा बन जाएगा-
https://www.pwnyoutube.com/watch?v=naxADhOEbAs

1.WEBSITE के द्वारा 


Keepvid एक सबसे आसान तरीका है यूट्यूब से वीडियो डाउनलोड करने के लिए। कैसे करेंगें इस्तेमाल-

a. Keepvid वेबसाइट पर जाइए।
b. यूट्यूब के जिस वीडियो को डाउनलोड करना है उसका लिंक पेस्ट कीजिए और वीडियो डाउनलोड पर क्लिक करें।
c. अब अलग-अलग साइज और फॉर्मेट में डाउनलोड का ऑप्शन आएगा। अपने हिसाब से इसे सिलेक्ट करें।
d. अब वीडियो डाउनलोड हो जाएगा और इसे सेव करने के लिए Save link as पर क्लिक करें।

2. Browser extensionअगर कॉपी पेस्ट करते समय हमेशा सारी डिटेल्स नहीं डालना चाहते हैं और आपको कई सारे वीडियो डाउनलोड करने हैं तो  SaveFrom.net का इस्तेमाल कर सकते हैं। ये एक्सटेंशन ओपेरा, फायरफॉक्स और क्रोम पर काम करेगा।
a. इसमें भी लिंक कॉपी पेस्ट किया जा सकता है।
b. ये एक्सटेंशन इंटरनेट एक्सप्लोरर पर काम नहीं करेगा।

3. Windows/ OS Xअगर आप वीडियो डाउनोलड के लिए किसी वेबसाइट का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके कम्प्यूटर के हिसाब से सॉफ्टवेयर्स भी मिल जाएंगे। YouTubeDownloader (YTD) विंडोज और मैक OS X दोनों के लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

कैसे करेंगे डाउनलोड-a. YTD कनवर्टर को डाउनलोड करें
b. अब  YTD Video Downloader के सेटअप को अपने सिस्टम में इंस्टॉल करें।
c. इंस्टॉल होने के बाद यूट्यूब से जिस भी वीडियो का लिंक डाउनलोड करना है उसे कॉपी, पेस्ट कर डाउनलोड कर लें। क्वालिटी अपने हिसाब से सिलेक्ट की जा सकती है।

4. Android एंड्रॉइड फोन के लिए TubeMate ऐप है। यह ऐप फ्री ऐप है लेकिन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है। इसे Amazon  ऐप स्टोर से इन्स्टॉल किया जा सकता है।

A. Tubemate Youtube Downloader सर्च कर इन्स्टॉल बटन पर टैप करें।
B. इन्स्टॉलेशन पूरा होने के बाद ऐप आइकन पर टैप कर ऐप को लॉन्च करें।
C. ऐप लॉन्च होने के बाद सर्च आइकन पर टैप करें और वीडियो का नाम टाइप करें।
D. जब तक वीडियोज पूरी तरह से लोड नहीं हो जाए वेट करें। उसके बाद डाउनलोड पर टैप करें।
E. इसके बाद टॉप राइट कॉर्नर में दिए गए ग्रीन कलर ऐरो पर टैप करें। जो डाउनलोड आइकन है।
F. ऐसे आप मल्टीपल वीडियोज डाउनलोड कर सकते हो।

5. Windows Phone
विंडोज फोन्स के लिए Windows Store पर कई ऐप्स मौजूद हैं जो वीडियो डाउनलोड करने में मदद कर सकते हैं। कई पेड और फ्री ऐप्स मौजूद हैं इनमें से सबसे सिंपल Tube Pro साबित हो सकता है।
a. सबसे पहले विंडोज स्टोर से Tube Pro को डाउनलोड कर लीजिए।
b. अब इंस्टॉल करने के बाद ऐप में दिए गए सर्च आइकन में वीडियो का नाम डालिए और सर्च कीजिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...