सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

शनिवार, 18 अक्तूबर 2014

Generic Host Process For Win32 Services के मेसेज को ऐसे हटायें

 
आज आपके सामने मैं उस समस्या का हल लेकर आया हूँ , जिसका सामना अक्सर बहुत से लोगो को हुआ होगा. ये एक की समस्या है जो अक्सर वायरस की वजह से या किसी और वजह से आ जाती है. ये समस्या win32 मेसेज की है Generic Host Process For Win32 Services. जब ये मेसेज आता है तो आपका कंप्यूटर हेंग हो जाता है और आपकी विंडो काम करना बंद कर देती है अक्सर लोग इस समस्या के आने पर अपने कंप्यूटर को फोर्मेट कर देते है लेकिन हर समस्या का हल फोर्मेट करना नहीं होता आज मैं आपको इसी समस्या का हल बता रहा हूँ, जिसे करने के बाद आपकी ये समस्या विंडो को फोर्मेट करे बिना ही ठीक हो जाएगी ये ट्रिक नोटपेड की ट्रिक है

गुरुवार, 16 अक्तूबर 2014

फेसबुक पर कैंडी क्रश रिक्वेस्ट से ऎसे पाएं छुटकारा

कैंडी क्रश..... यह नाम सुनते ही फेसबुक यूजर्स को झल्लाहट पैदा होने लगी है। आजकल यह गेम फेसबुक यूजर्स के लिए एक समस्या बन चुका है। हालांकि समस्या यह गेम नहीं, बल्कि फेसबुक पर इसे खेलने के लिए भेजी जाने वाली रिक्वेस्ट है। आप इस गेम को खेलने के लिए फ्रेंड्स द्वारा भेजी जाने वाली रिक्वेस्ट से इतने परेशान हो चुके हैं कि मन करता है उन्हें अनफ्रेंड कर दिया जाए, लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं। क्योंकि हम आपको बता रहे एक ऎसी ट्रिक जिससे फेसबुक पर आने वाली कैंडी क्रश सागा रिक्वेस्ट से न की आपका पीछा छूट जाएगा बल्कि आप इसे चुपके-चुपके यानि अकेले ही इसे खेलने का मजा भी ले सकते हैं।

बुधवार, 15 अक्तूबर 2014

व्हाट्सएप के 5 सीक्रेट टिप्स

Whatsapp! यह नाम आज लोगों की जुबान पर इस कदर चढ़ा हुआ है, जिस तरह कभी ऑरकुट और फेसबुक चढ़ा रहता था. अपने प्रियजनों और दोस्तों को मोबाइल से मोबाइल पर मैसेज भेजना इस Whatsapp ने इस कदर आसान बना दिया है की पलक झपकते ही बढ़ा से बढ़ा फोटो और टेक्स्ट मेसेज उनके पास पहुँच जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं की Whatsapp में कुछ ऐसे फीचर भी है, जिसका इस्तेमाल आमतौर पर हमलोग नहीं करते हैं. ये ऐसे फीचर हैं, जिसे इस्तेमाल में लाकर हम Whatsapp को और भी ज्यादा सेफ, interesting और फ़ास्ट बना सकते हैं. आज मैं आपको Whatsapp के ऐसी ही कुछ सीक्रेट टिप्स के बारे में बता रहा हूँ.

गुरुवार, 9 अक्तूबर 2014

फेसबुक के कुछ सीक्रेट ट्रिक्स

आज इन्टरनेट ने आमलोगों की जिंदगी को एकदम से बहुत प्रभावित किया है. लोगों की प्रोफेशनल लाइफ से लेकर पर्सनल लाइफ तक सबकुछ इन्टरनेट के जद में आ गया है. इस काम में सोशल नेटवर्किंग साइट्स का बहुत बड़ा योगदान रहा है. फेसबुक और ट्विटर ने तो इसमें जैसे क्रांति ही ला दी है. फेसबुक अगर अपनी चीजों को शेयर करने का माध्यम बन लोगों को एक-दुसरे से जोड़ रहा है तो, वहीँ इसके कारण लोगों को कुछ परेशानी भी उठाना पड़ रहा है. बार-बार के फेसबुक रिमाइंडर और दोस्तों के द्वारा आपके स्टेटस पर मनचाहा पोस्ट लिखने की आज़ादी से आपको जरुर परेशानी होती होगी. मैं आज आपको इन्हीं सब कुछ परेशानियों को दूर करने का ट्रिक बता रहा हूँ.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...