सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

गुरुवार, 27 मार्च 2014

कैसे बदलें सिस्टम का पासवर्ड-

हमलोग अपने मोबाइल और कंप्यूटर में अक्सर पासवर्ड लगा कर रखते हैं, ताकि कोई हमारा डाटा हमारे डिवाइस से ना चुरा लें. लेकिन जरा सोचिये की अगर हम पासवर्ड लगा कर खुद ही पासवर्ड भूल जाये तो क्या हो. फिर तो बिना इंजिनियर का कोई उपाय नहीं. मैं आपको आज कंप्यूटर का पासवर्ड बदलने के कुछ ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसकी मदद से आप अपने डिवाइस का पासवर्ड आसानी से बदल सकते हैं.

 विंडोज 7 का पासवर्ड बदलने के लिए-

* सबसे पहले Start->Control Panel->User Accounts” पर जाएं।

* यहां 'change windows password' पर क्लिक करें।

* नया डायलॉग बॉक्स ओपन होते ही नया पासवर्ड डालकर उसे री-सेट कर दें।

अगर आप अपने सिस्टम में सेव किया हुए सभी पासवर्ड और यूजरनेम एक साथ हटाना चाहते हैं तो उसके लिए-

* सबसे पहले start> run पर जाकर 'keymgr.dll' टाइप करें।

* keymgr.dll विंडोज की-मैनेजर है जो सभी पासवर्ड और यूजर नेम की लिस्ट रखता है।

* यहां जाते ही सभी पासवर्ड और यूजरनेम डिलीट किए जा सकते हैं।

दूसरा तरीका-

* start> run पर जाकर 'Userpasswords2' टाइप करें।

* एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा जिसमें आपको Advanced>Manage Passwords पर क्लिक करना होगा।

इसके अलावा एक तीसरा तरीका भी है जो पासवर्ड हटाने के काम आएगा। इस तरीके से सिर्फ नेटवर्क पासवर्ड हटाए जा सकते हैं।

* Start>Control Panel पर जाकर अपना यूजर अकाउंट सिलेक्ट करें।

* इसके बाद Manage your network passwords पर जाना होगा। यहां सभी नेटवर्क पासवर्ड की लिस्ट मौजूद होगी जिसे यूजर अपने हिसाब से सेट कर सकता है।

विंडोज का पासवर्ड तोड़ने के लिए कई एडिश्नल सॉफ्टवेयर्स का इस्तेमाल भी किया जाता है। Windows 7 Password Key जैसे स्मार्ट टूल्स इंटरनेट पर मौजूद हैं जो सिस्टम का पासवर्ड तोड़ने के काम आते हैं, लेकिन इनका उपयोग सावधानी से करना चाहिए। हैकर्स के लिए भी किसी के सिस्टम का पासवर्ड तोड़ना इस तरह के सॉफ्टवेयर्स के कारण आसान हो जाता है।

* स्टेप 1- सबसे पहले इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर किसी ऐसे सिस्टम पर इंस्टॉल कर लीजिए जो काम कर रहा हो।

* स्टेप 2- अब किसी CD/DVD पर इस सॉफ्टवेयर को BURN (CD/DVD में किसी भी फाइल को परमानेंटली सेव करने की तकनीकी टर्म) कर लीजिए।

* इस CD को उस सिस्टम पर RUN कीजिए जिसका पासवर्ड तोड़ना हो और उसे बूट मोड पर ले जाएं।

*  BIOS के ओपन होते ही CD अपना काम कर देगी और विंडोज 7 का पासवर्ड री-सेट कर दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...