सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

गुरुवार, 27 मार्च 2014

कैसे बदलें सिस्टम का पासवर्ड-

हमलोग अपने मोबाइल और कंप्यूटर में अक्सर पासवर्ड लगा कर रखते हैं, ताकि कोई हमारा डाटा हमारे डिवाइस से ना चुरा लें. लेकिन जरा सोचिये की अगर हम पासवर्ड लगा कर खुद ही पासवर्ड भूल जाये तो क्या हो. फिर तो बिना इंजिनियर का कोई उपाय नहीं. मैं आपको आज कंप्यूटर का पासवर्ड बदलने के कुछ ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसकी मदद से आप अपने डिवाइस का पासवर्ड आसानी से बदल सकते हैं.

बुधवार, 26 मार्च 2014

बिना माउस के काम करें शॉर्टकट से

 अगर आप कीबोर्ड पर काम करते वक्त बार-बार माउस या टचपैड पर हाथ ले जाना पसंद नहीं करते, तो हम आपको बता रहे हैं कुछ ऐसे कीबोर्ड शॉर्टकट्स, जो आपका काम आसान कर देंगे। कीबोर्ड की मदद से हम शॉर्टकट के जरिये तेजी से काम कर सकते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है की कभी माउस के न होने (खराब होने) पर भी यह जानकारी आपके बहुत काम आएगी। आगे क्लिक करते जाइए और जानिए...

गुरुवार, 20 मार्च 2014

अपने फ़ोन कॉन्टेक्ट्स का बैकअप करें तैयार

 आपका मोबाइल फ़ोन आपके जीवन का एक जरुरी हिस्सा बन गया है. अपने दोस्तों से लेकर रिश्तेदारों तक के फ़ोन नंबर को हमलोग अब किसी डायरी में नोट करने के बजाय उसे अपने मोबाइल फ़ोन में सेव करते हैं और जरुरत पड़ने पर बस एक बटन दबाकर अपने सामने उनके कांटेक्ट नंबर को देख लेते हैं. लेकिन जरा सोचिये की अगर आपका फोन खो गया आप नए फोन पर अपग्रेड कर रहे हैं तो आपके मोबाइल में सेव ढेर सारे नंबरों का क्या होगा? साथ ही कोई भी अपनी मेहनत से तैयार की गई कॉन्टैक्ट्स की लिस्ट को खोना नहीं चाहता है। ऐसे में अपने कॉन्टैक्ट्स के मल्टीपल बैकअप तैयार रखिए, डिवाइस में भी और क्लाउड पर भी। मैं आज आपको बता रहा हूँ की आप ऐसा किस तरह से कर सकते हैं...

रविवार, 9 मार्च 2014

कंप्यूटर पर चलाइए मोबाइल ऐप्स

 अगर  मोबाइल पर चलने वाले apps कम्प्यूटर पर भी इन्स्टॉल हो जाए तो मजा आ जायेगा. कंप्यूटर पर काम करते हुए ही हम वॉट्सैप, वाइबर, किक मेसेंजर, काकाओ टॉक, लाइन, ब्लैकबरी मेसेंजर और ऐसे ही कई मोबाइल ऐप्स पर आये हुए मेसेज का जवाब कंप्यूटर से ही दे सकते हैं. इसके लिए एक खास ट्रिक है ब्लूस्टैक्स.इसके जरिये हम मोबाइल apps को कंप्यूटर पर चला सकते हैं.

आओ खुद से बनाये कंप्यूटर वायरस

 कंप्यूटर वायरस.... यह नाम सुनते ही हमें अपने कंप्यूटर में रखी फाइलों को सुरक्षित करने का ख्याल आ जाता है. एक वायरस हमें ना जाने कितना नुक्सान पंहुचा सकती है. इसका अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है. कंप्यूटर की सारी फाइल और हमारा जरुरी डॉक्यूमेंट...पलक झपकते ही सब गायब. फिर खोजते रहिये अपना फाइल. परेशानी अलग से. बॉस की डांट फ्री में. फिर कंप्यूटर की रिकवर प्रोसेस में डालिए, तब कहीं जाकर आपकी फाइल आपको वापस मिलती है. क्या आप जानते हैं यह कंप्यूटर वायरस कैसे बनता है. मैं आज आपको कुछ वायरस बनाने का ट्रिक बता रहा हूँ, इसके लिए किसी ख़ास प्रोग्राम की जरुरत नहीं है, बस नोटपैड ही काफी है. (सावधान : इस ट्रिक को आप अपने कंप्यूटर पर ना आजमाए, वर्ना आपकी सारी फाइल डिलीट हो सकती है. इसके लिए www.trickinhindi.blogspot.in यानी की Mera trick किसी भी प्रकार से जिम्मेदार नहीं होगा. )

सोमवार, 3 मार्च 2014

अपने फेसबुक पेज को वेबसाइट बनायें

 
इन्टरनेट से जुड़े लोगों के जीवन में इस समय फेसबुक एक मित्र और एक-दुसरे के पास अपनी जानकारियों को पहुचाने का माध्यम बन चूका है. आज फेसबुक पर अरबों लोग जुड़े हुये हैं. फेसबुक को आजकल सभी कम्पनी भी अपने प्रोडक्ट को बेचने का माध्यम बना चुकी है. सभी कंपनियों के प्रोडक्ट से सम्बंधित पेज फेसबुक पर आपको उपलब्ध मिलेंगे. कंपनियों के साथ ही कई लोग भी अपने कार्यों और जानकारियों को फेसबुक पेज के रूप में बनाकर लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. अगर आपने भी फेसबुक पर कोई पेज बनाया हो और वो अब बहुत फेमस हो रहा तो उसे आप वेबसाइट में बदलकर और आकर्षक बना सकते हैं. 

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...