सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

बुधवार, 26 फ़रवरी 2014

क्या आपका एंड्राइड फ़ोन धीमा है ?

आजकल जिसे देखो ऐंड्रॉयड फ़ोन लिए घूमता है. रोज अपने एंड्राइड डिवाइस में नया-नया apps इनस्टॉल कर-करके उसके स्पीड के साथ छेड़खानी कर मोबाइल को धीमा कर लेता है. लेकिन एंड्राइड के साथ एक अच्छी बात यह है कि इसे आप जितना चाहें अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। अगर आपको कोई चीज पसंद नहीं है, तो उसे बदला जा सकता है। अपने डिवाइस को अपनी पसंद के मुताबिक बनाने का एक आसान तरीका लॉन्चर है। लॉन्चर्स धीमे डिवाइस की स्पीड बढ़ाने या फॉन्ट और आइकन बड़े करने जैसे काम भी कर सकते हैं। मैं यहाँ पर ऐसे ही कुछ louncher apps के बारे में बताने जा रहा हूँ. 

रविवार, 16 फ़रवरी 2014

Virus को पहचान कर उसे डिलीट करें

 इस बार नया पोस्ट लिखने में मुझे काफी दिनों का समय लग गया. क्योंकि मेरा कंप्यूटर कुछ दिनों से बीमार चल रहा था और मैं भी. मेरा इलाज तो डॉक्टर ने कर दिया लेकिन कंप्यूटर को ठीक होने में थोडा ज्यादा समय लग गया. कंप्यूटर में अचानक वायरस आ जाने से मुझे बहुत परेशानी उठाना पड़ा. आज कल के वायरस भी बहुत एडवांस्ड हो गए हैं. तरह-तरह के नाम और इमेज के रूप में सामने आते हैं, पहचानने में बहुत परेशानी होती है. और अगर यह पहचान में ना आये तो समझिये हुआ बेडा गर्क. मैं आपको आज कंप्यूटर में वायरस को पहचानने का तरीका बता रहा हूँ, ताकि मेरी तरह आप भी परेशान न हो. साथ ही फ्री में एंटीवायरस डाउनलोड करने का वेबसाइट भी दे रहा हूँ.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...