सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

मंगलवार, 17 दिसंबर 2013

अपने नोकिया फ़ोन को फॉर्मेट करें

 क्‍या आपके नोकिया सिम्‍बेइयन फोन में कुछ दिक्‍कत आ रही है या फिर वो हैंग करने लगा है। कभी-कभी फोन में वॉयरस आ जाने की वजह से ऑटोमेटिक मैसेज और कांटेक्‍ट शेयर होने लगते हैं ऐसे फोन को रीसेट या फिर फार्मेट कर देना चाहिए। नोकिया फोन को फार्मेट करने के लिए उसके मॉडल नंबर के हिसाब से अलग अलग ऑप्‍शन सलेक्‍ट कर सकते हैं।
फोन को फार्मेट करने से पहले अपने एसएमएस का बैकप, कांटेक्‍ट और जो भी जरूरी डेटा हो उसका बैकप लेना न भूलें क्‍योंकि एक बार फोन फार्मेट होने के बाद आपके फोन में सेव सारा डेटा चला जाएगा। डेटा बैकप लेने के लिए आप अपने पीसी में पीसी सूट इंस्‍टॉल कर लें, पीसी सूट नोकिया की साइट से फ्री में इंस्‍टॉल किया जा सकता है। साधारण तौर पर नोकिया फोन फार्मेट करने के लिए आप सबसे पहले  फोन के Menu > Settings > Phone > Phone management > Factory settings > Delete data या फिर restore > YES ऑप्‍शन चूज कर फोन फार्मेट कर सकते हैं।
नोकिया 5800 को फार्मेट करने के लिए
फोन में दी गई Green बटन + Red बटन + Camera बटन और Power On/Off बटन को एक साथ दबाएं । 

नोकिया एन 97 को फार्मेट करने के लिए
फोन में दी गई Power On/Off बटन + Space बटन + Delete बटन + Caps/shift बटन को एक साथ दबाएं।
नोकिया एन 8 को फार्मेट करने के लिए
नोकिया एन 8 को फार्मेट करने के लिए Volume Down + Camera बटन + Menu बटन + Power On/Off बटन को एक साथ दबाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...