सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सोमवार, 25 नवंबर 2013

कंप्यूटर और इन्टरनेट की कुछ ख़ास बातें

माऊस व्हील एक तीसरे बटन की तरह काम करता है। किसी भी लिंक पर माऊस व्हील को क्लिक करने से वह लिंक सीधे एक नए टैब में खुल जाता है। किसी भी खुले हुए टैब पर माऊस व्हील क्लिक करने पर वह टैब बन्द हो जाता है।
   बड़ा टेक्स्ट एक साथ सेलेक्ट करने के लिये
किसी भी टैक्स्ट एडिटर में बड़ा टेक्स्ट एक साथ सेलेक्ट करने के लिये टैक्स्ट के प्रारंभ में एक क्लिक करें और फिर शिफ्ट दबाकर अंत में एक बार क्लिक करें। इससे टेक्स्ट को आसानी से सेलेक्ट किया जा सकता है।

शनिवार, 23 नवंबर 2013

अपने Pen Drive को रिपेयर करें

मैं आज फिर पेन ड्राइव से जुड़ा एक पोस्ट दे रहा हूँ. इस पोस्ट में मैं आपको किसी USB ड्राइव को रिपेयर करने की जानकारी दे रहा हूँ जिससे आप भी अपने किसी पेनड्राइव को रिपेयर करके दोबारा उसे उपयोग में ले सकते हैं. अक्सर हमारे साथ ऐसा होता है की जब भी हम किसी पेन ड्राइव को कंप्यूटर में लगाते हैं तो वो हमेशा हमें फॉर्मेट करने के लिए कहता है, चाहे आप उसे कितनी ही बार फॉर्मेट करें वो हमेशा फॉर्मेट करने के लिए कहेगा. मेरे इस पोस्ट को पढ़कर आप इस प्रॉब्लम को सुधर सकते.

गुरुवार, 21 नवंबर 2013

Pen Drive की डाटा ट्रान्सफर स्पीड बढ़ाएं


 आमतौर पर कंप्यूटर इस्तेमाल करना वाला प्रत्येक व्यक्ति किसी न किसी रूप में पेन ड्राइव का इस्तेमाल जरुर करता है. फिर चाहे वो फोटोग्राफर हो या जॉब वर्क करने वाला कोई ऑपरेटर, सभी को डाटा ट्रान्सफर और कलेक्शन की जरुरत होती है और वो लोग इसके लिए पेन ड्राइव का इस्तेमाल करते हैं. पेन ड्राइव में डाटा ट्रान्सफर करने के लिए हम लोग किसी भी फाइल को कॉपी कर उसे पेन ड्राइव में पेस्ट कर देते है. इस प्रकार वो डाटा पेन ड्राइव में चला जाता है. लेकिन कभी-कभी पेन ड्राइव में डाटा ट्रान्सफर करने में बहुत समय लगता है. ट्रान्सफर की स्पीड बहुत कम होती है. इसमें ज्यादा वक़्त बर्बाद हो जाता है. इससे बचने के लिए आपको पेन ड्राइव की डाटा ट्रान्सफर स्पीड को कण्ट्रोल करने की जरुरत होती, जिससे की उसकी स्पीड बढ़ जाये. मैं आज आपको पेन ड्राइव की डाटा ट्रान्सफर स्पीड को बढ़ाने का तरीका बता रहा हूँ.

रविवार, 17 नवंबर 2013

मुफ्त में downlode करें ये बेहतरीन एंटीवायरस

 
हम सब अपना ज्यादा से ज्यादा काम कंप्यूटर और इंटरनेट पर करना चाहते हैं, करते हैं। लेकिन कंप्यूटर में एक बड़ा खतरा वायरस और मैलवेयर का होता है। इनके चलते यूज़रनेम और पासवर्ड जैसी हमारी तमाम पर्सनल इन्फर्मेशन हैक हो सकती हैं और कोई इनका गलत इस्तेमाल कर सकता है। ऐसे में हमें जरूरत पड़ती है अच्छे ऐंटिवायरस सॉफ्टवेयर की। मैं यहाँ पर आपके लिए कुछ बेहतरीन एंटीवायरस के बारे में बता रहा हूँ, जो बिलकुल मुफ्त में downlode किये जा सकते हैं....

गुरुवार, 14 नवंबर 2013

इस TRICKS से पता करें किसी का भी पासवर्ड

आज के इस दौर में तकनीक पर इतने भरोसे ने सिक्योरिटी को और भी ज्यादा जरूरी बना दिया है। अब सिक्योरिटी के लिए हर बार हम पासवर्ड प्रोटेक्शन डालते हैं, लेकिन कभी-कभी अपना पासवर्ड खुद ही भूल जाते हैं। अगर आपने अपने सिस्टम में इंटरनेट का सेव पासवर्ड ऑप्शन यूज किया है तो आपके सारे पासवर्ड सेव तो हो जाएंगे, लेकिन वो दिखेंगे कोड फॉर्म में। अब ऐसे में मान लीजिए अगर आप अपना पासवर्ड भूल गए हों तो कैसे पता चलेगा कौन सा पासवर्ड किस वेबसाइट का है। अब ऐसे में सेव पासवर्ड ऑप्शन आपकी मदद कर सकता है, लेकिन कैसे.

बुधवार, 13 नवंबर 2013

LIVE TV देखना हुआ आसान

 इन्टरनेट पर आज मनोरंजन के लिए ढेरों विकल्प उपलब्ध है. इन्टरनेट पर रेडियो से लेकर लाइव टीवी तक हम आसानी से देख और सुन सकते हैं. दिनभर मनोरंजन के साधनों से हम जुड़े रहकर अपनी बोरिंग करने वाली दिनचर्या को थोडा बदल सकते हैं. मैं आज आपको इन्टरनेट की दुनिया से कुछ ऐसी ही वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ, जहाँ दुनिया के किसी भी देश के टीवी कार्यक्रम को हम बड़ी आसानी से देख सकते हैं और वो भी बिलकुल मुफ्त में.  मैं यहाँ पर कुछ चुनिन्दा टीवी वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ.

सोमवार, 11 नवंबर 2013

घर बैठे करें तैयारी

 

प्रतियोगिता परीक्षा से सम्बंधित सामग्रियों के लिए मैं अक्सर नयी-नयी वेबसाइट के बारे में बताता रहता हूँ, जिससे की विधार्थियों को सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, मैथ के सवालों के जवाब के लिए ज्यादा परेशान न होना पड़े. परीक्षायों की विविधता को देखते हुए सामान्य ज्ञान से लेकर जीवन से जुडी किसी भी मुद्दे पर आजकल सवालों की लम्बी लिस्ट बनी हुयी है. ऐसे में विधार्थियों को कुछ ज्यादा ही मेहनत करना पड़ेगी रहा है.

शनिवार, 9 नवंबर 2013

मोबाइल घर पर भूले, तो ऑफिस से पढ़ें मैसेज

 हम में से ज्यादातर के साथ कभी न कभी ऐसा जरूर हुआ होगा। घर से निकलने के बाद याद आया कि मोबाइल फोन घर पर छूट गया। कई बार दफ्तर पहुंचने पर यह बात याद आई, सो वापस घर लौटा भी न जा सका। लेकिन अब ऐसा होने पर घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि टेक्‍नोलॉजी ने यह मुमकिन बना दिया है कि आप मोबाइल फोन घर या कहीं और भूलने के बावजूद इनकमिंग कॉल और मैसेज देख सकते हैं। आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगे, लेकिन आप भी इस छोटी सी ट्रिक से ऐसा कर सकते हैं। मान लीजिए आप एक दिन अपना मोबाइल फोन घर पर ही भूल जाते हैं और ऑफिस निकल जाते हैं, तो क्या करेंगे? अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है, तो घर लौटने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

शुक्रवार, 8 नवंबर 2013

एक क्लिक जो बदल दे ज़िन्दगी

 
कई बार में हम काफी सारे काम के सॉफ्टवेयर बस इसलिए अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल नहीं करते हैं क्योंकि उनके लिए दाम चुकाना पड़ता  है। सॉफ्टवेयर की कीमत को देखकर मन मारना पड़ता है। लेकिन सॉफ्टवेयर्स की कीमत सुनकर अब मन को छोटा करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कई ऐसे फ्री एप्लिकेशंस भी मौजूद हैं जो बखूबी आपकी जरूरतों को पूरा कर सकती हैं। मैं आज आपको ऐसे ही कुछ फ्री सॉफ्टवेयर के बारे में बता रहा हूँ:

बुधवार, 6 नवंबर 2013

आपके लैपटॉप के लिए कुछ ट्रिक

 लैपटॉप चार्ज करना बहुत आसान काम है, लेकिन उसे चार्ज करने का सही तरीका क्या है, यह कम ही लोग जानते हैं। अक्सर चार्जिंग के वक्त ऐसी गड़बड़ियां हो जाती हैं, जिससे लैपटॉप की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है या फिर लैपटॉप चार्ज होने में काफी समय लेता है। सही तरह से लैपटॉप चार्ज करने के लिए मैं आपको कुछ बातों के बारे में बता रहा हूँ.

मंगलवार, 5 नवंबर 2013

आपका फोन भी बार-बार हैंग होता है?

 कई बार ढेर सारी मोबाइल एप्लिकेशंस खोलने पर हैंडसेट हैंग हो जाते हैं। इंटरनेट सर्फिंग करते वक्त बीच में कोई कॉल आने पर भी अक्सर मोबाइल हैंग हो जाते हैं। मोबाइल हैंग होने का सबसे बड़ा कारण फोन की इंटरनल मैमोरी और रैम का कम होना हो सकता है। इसके अलावा फोन का हार्डवेयर अच्‍छा नहीं होने पर भी कुछ समय बाद मोबाइल हैंग होने लगता है। मैं आज आपको कुछ टिप्स बता रहा हूँ, जिससे आपका मोबाइल हैंग होने से बचा रहेगा.

रविवार, 3 नवंबर 2013

गणित और रीजनिंग के सवाल हिंदी में

 करियर के प्रति गंभीर रहने वाले छात्र सरकारी नौकरियों के प्रति बहुत आसक्त होते है. इसके लिए वे दिन- रात मेहनत करते है. मोटी-मोटी किताबों में अपना सर खपाते है. बुक स्टोर पर अक्सर पहुच कर नए-नए सवालों के किताबों को खरीदते हैं और उसे सोल्व करते हैं. आजकल ऑनलाइन तैयारी का समय चल रहा है.

विडियो अपलोड करें पैसे कमाएं

 मैंने पहले भी आपलोगों के सामने ऑनलाइन इनकम का तरीका बताया था. मै आज फिर से आपलोगों के सामने एक आसान सा तरीका लेकर आया हूँ, ऑनलाइन पैसे कमाने का. बस कोई भी एक बढ़िया और यूनिक विडियो डालिए और रोज़ 300-500 रूपए घर बैठे कमाइए, वो भी मात्र 2-3 मिनट में. इस वेबसाइट से ना सिर्फ विडियो अपलोड कर सकते हैं बल्कि अपनों को sms भी कर सकते हैं, वो भी फ्री में. विडियो का सिलेक्शन वेबसाइट उसके विडियो क्वालिटी और कंटेंट को देख कर करेगी. विडियो अपलोड करने के लिए मेरे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करें:

Delete फाइल को फिर से रिकवर करें

 कम्प्यूटर या पेन ड्राइव में से किसी भी जरूरी फाइल का डिलीट हो जाना आम गलती है जिसे कई लोग करते हैं। कुछ मामलों में बहुत जरूरी फाइल भी डिलीट हो जाती है। ऐसे में उन फाइल्स को रिकवर किया जा सकता है। इसके लिए तकनीकी टिप्स भी हैं जिन्हें करना शायद आपके लिए आसान ना हो। लेकिन अगर आप आसानी से फाइल्स को रिकवर करना चाहते हैं तो उसका तरीका मैं आपको यहाँ बता रहा हूँ:

शुक्रवार, 1 नवंबर 2013

1 GB के pen drive को 4GB का बनाएं

 अगर आप रोज कंप्यूटर की फाइलों का बैकअप लेते हैं तो pendrive का जरुर इस्तेमाल करते होंगे. बाज़ार में pendrive 1 GB से लेकर 64 GB  या उससे अधिक मेमोरी की भी मिलती है. अगर आप 4 GB का pendrive खरीदना चाह रहे हैं तो मेरी सलाह है की आप ऐसा न करें. बल्कि अपने 1 GB या 2 GB के pendrive को ही 4 GB के pendrive में कन्वर्ट कर लें. ऐसा करने से आप बेकार के पैसे खर्च करने से बच जायेंगे. मैं यहाँ पर आज आपको कुछ आसान ट्रिक बता रहा हूँ, जिससे आप अपने 1GB से लेकर 2 GB तक के  pendrive या मेमोरी कार्ड को आसानी से 4 GB में कन्वर्ट कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे हुए स्टेप्स फॉलो करना होगा.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...