सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

रविवार, 27 अक्तूबर 2013

USB पोर्ट को UNBLOCK करें

 पेन ड्राइव आज बहुत काम की चीज बन गया है. कोई भी फाइल हो या कोई डॉक्यूमेंट या कोई फोटो, बस पेन ड्राइव को कंप्यूटर में लगाया और फाइल कॉपी कर लिए. इस छोटे से पेन ड्राइव में ना जाने कितनी चीजें समा जाती है. लेकिन कई सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर USB PORT को ब्लॉक रखते हैं और उपयोगकर्ता को कॉलेज या कंपनी के  कंप्यूटर पर  व्यक्तिगत पेन ड्राइव इस्तेमाल नहीं  करने देते. अगर आपको कोई फाइल कॉपी करना हो या अपने पेन ड्राइव से किसी एप्लीकेशन को चलाना हो तो ऐसे में बहुत गुस्सा आता है. मैं आज आपको USB पोर्ट को अनब्लॉक करने के बारे में बता रहा हूँ. 

प्रथम चरण : Start button पर क्लिक कर RUN पर क्लिक कीजिये और विंडोज रजिस्ट्री खोलने के लिए regedit टाइप कीजिये.

द्वितीय चरण : निचे दिए गए रजिस्ट्री hive को ब्राउज कीजिये :

HKEY_LOCAL_MACHINE\SYSTEM\Current Control Set\Services\USBTOR

तृतीय चरण : दाहिनी तरफ रजिस्ट्री की START पर डबल क्लिक कीजिये और यहाँ आपको इसकी वैल्यू 4 लिखा हुआ दिखाई देगा. बस इसे बदल कर आपको 3 कर देना है.  हो गया आपका काम. बस अब पेन ड्राइव लगाइए और फाइल कॉपी कीजिये.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...