सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

शुक्रवार, 25 अक्तूबर 2013

Facebook ब्लॉक है, फिर भी दोस्तों से चैट करें

आजकल अधिकतर कॉलेज और कंपनियों में Facebook को ब्लॉक रखा जाता है. मतलब, आप न तो facebook की वेबसाइट देख पाते हैं और न ही facebook के सहारे दोस्तों से चैटिंग कर पाते हैं. मैंने पहले भी facebook को अनब्लॉक करने का तरीका बताया था. आज मैं आपको बिना facebook को अनब्लॉक किये ही अपने facebook फ्रेंड्स से चैट करने का एक बेहतरीन वेबसाइट लाया हूँ. अगर आपके ऑफिस या कॉलेज में या कहीं भी facebook काम नहीं कर रहा है, तो आप इसके जरिये अपने दोस्तों से चैट कर सकते हैं. यह लाजवाब facebook चैट सॉफ्टवेयर है, जिससे आप facebook वेबसाइट ब्लॉक होने पर भी अपने facebook दोस्तों से बिना ब्राउज़र के चैट कर सकते हैं. मगर ध्यान रहे की इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपना facebook का username और पासवर्ड डालना होगा. इस बेहतरीन सॉफ्टवेयर को downlode करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

इसके अलावा और भी ढेरों ऐसे सॉफ्टवेयर हैं, जिनसे आप अपने ब्राउज़र में ही चैट कर सकते हैं और इसके लिए कंप्यूटर पर किसी इंस्टेंट मेसजिंग एप्लीकेशन को downlode या इनस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं है. Web Messaging का तीसरा पक्ष भी उपलब्ध है, जो आपको अपने ब्राउज़र में ही दोस्तों के साथ चैटिंग की सुविधा देती है. मैं यहाँ पर इसी प्रकार की साईट का लिंक दे रहा हूँ, इसे एक बार आजमा कर देखें:

Google TalK

www.google.com/talk/

MSN Messanger

http://webmessenger.live.com

Yahoo Messanger

http://messenger.yahoo.com/web

IMO (Supports MSN, Skype, Yahoo, Google, Facebook, AIM and many others)

http://imo.im/

eBuddy ((Supports MSN, Skype, Yahoo, Google, Facebook, AIM and many others)

http://www.ebuddy.com

1 टिप्पणी:

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...