सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

मंगलवार, 8 अक्तूबर 2013

अपना वालपेपर खुद बनायें

 इन्टरनेट से वालपपेर downlode करते-करते बोर हो चुके हैं या वही घिसा-पिटा फ़िल्मी हीरो-हेरोइन का वालपपेर downlode करना अब बोरिंग लगने लगा है तो छोड़िये उस वालपेपर को. मैं यहाँ आज एक ऐसी साईट के बारे में बताने जा रहा हूँ, जिसके माध्यम से आप बिलकुल अलग और नए स्टाइल का वालपेपर खुद डिजाईन कर सकते हैं. इसका लुक और डेंसिटी इतना बेहतरीन है की आपका मन इससे बार-बार नए तरह की वालपेपर बनाने के लिए बेबस हो जायेगा. इस साईट में अगर वालपेपर बनाते समय कुछ गड़बड़ भी हो जाती है तो चिंता की कोई बात नहीं, यहाँ आपकी सहूलियत के हिसाब से अनडू और इरेज़र आप्शन भी दिया हुआ है. अपनी गलती को सुधारिए और फिर से वालपेपर बनाईये. फिर उसे jpg फॉर्मेट में सेव कर लीजिये. उदाहरण के लिए मैंने अपने नाम का एक वालपेपर बनाया है जो निचे चित्र में दिखाई दे रहा है:

तो फिर अपना वालपेपर बनाने के लिए इस साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...