सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2013

अपने इमेल एकाउंट का बैकअप कैसे लें?

 इधर कुछ दिनों पहले बहुत सारे इन्टरनेट यूजर का gmail अकाउंट corrupt हो गए थे, क्यूंकि गूगल ने अपने gmail को update किया था. अगर वो सारे यूजर अपने gmail अकाउंट का समय-समय पर बैकअप लेते रहते तो शायद उन्हें इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता. जीमेल का बैकप कई दूसरे कारणों से भी रखना जरूरी है क्‍योंकि वैसे आप अपनी मेल बिना इंटरनेट के नहीं ओपेन कर सकते लेकिन बैकप रखने के बाद आप कभी-कभी बिना इंटरनेट के अपनी मेल पढ़ सकते हैं। जीमेल का बैकप रखने के लिए कई आप कई तरीके अपना सकते हैं। 

मेरे द्वारा दिए हुए इस लिंक पर क्लिक कर पहले ईमेल बैकअप सॉफ्टवेयर downlode करें और उसे अपने कंप्यूटर या लैपटॉप पर इनस्टॉल करें और अपने ईमेल की सेटिंग को वहां सेव करें. अब जब भी आपको कोई नया ईमेल आएगा तो उसकी एक कॉपी इस प्रोग्राम में सेव हो जाएगी. 


 वैसे इंटरनेट पर कई क्‍लाउड बेस सर्विस हैं जिन्‍हें आप अपनी जी मेल स्‍टोर कर सकते हैं। या फिर आप अपने पीसी, लैपटॉप में थर्ड पार्टी कोई सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल करके बैकअप सेव सकते हैं। स्‍टैंडअलोन बैकप प्रोग्राम का इस्‍तेमाल करें इसके लिए सबसे पहले अपने पीसी में स्‍टैंडअलोन बैकप प्रोग्राम को साइट में जाकर इंस्‍टॉल कर लें। प्रोग्राम इंस्‍टॉल करने के बाद बस आपको पासवर्ड डालना होगा और आपकी सारी मेल और कांटेक्‍ट अपने आप प्रोग्राम में सेव हो जाएंगे। ये प्रोग्राम विंडो के लिए पूरी तरह से फ्री हैं। इसके अलावा अगर आप अपने बैकप को ज्‍यादा सिक्‍योर रखना चाहते हैं तो ईमेल कीपर में भी जीमेल बैकप सेव कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको 20 डॉलर पे करने पड़ेंगे। ईमेल बैकअप software downlode करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...