सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

रविवार, 29 सितंबर 2013

अपने PEN DRIVE को कंप्यूटर का रैम बनायें

 आप computer पर काम कर रहे हैं और कोई फाइल बहुत देर से ओपन हो रही हो तो जरुर आपके कंप्यूटर की स्पीड बहुत slow है. कंप्यूटर slow होना अक्सर रैम की क्षमता पर निर्भर करता है. आपके Computer की रैम बहुत कम होने के कारण आपके Computer की Speed स्‍लो हो जाती है. अब अगर RAM खरीदने बाज़ार जायेंगे तो कम-से-कम 500-1000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे. पर मेरी इस ट्रिक से आप बिना RAM ख़रीदे ही आप अपने PEN DRIVE को ही RAM की तरह इस्तेमाल कर सकेंगे.  और Computer की Speed को बढा सकते हैं, इसके लिये आपको मेरे द्वारा निचे दिए हुए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

शनिवार, 28 सितंबर 2013

त्योहारों का मौसम शुरू...तो कुछ मीठा हो जाये..

त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है. अभी कुछ दिनों में ही नवरात्रि की धूम और माँ दुर्गा की भक्ति में लोग तल्लीन हो जायेंगे. ऐसे में नवरात्रा करने वाले लोग सिर्फ फलाहार और मिठाइयों का ही सेवन करते हैं. बाज़ार में मिलने वाले मिठाइयों की शुद्धता की कोई गारंटी नहीं होती है. इस सीजन में लोग अक्सर अपने घर पर ही कई सारे पकवान बनाते हैं. जो नवरात्रा करने वाले लोगों के लिए बेहतर होता है. मैं आज यहाँ पर कुछ ऐसी साईट के बारे में बताऊंगा, जिसपर सभी प्रकार के व्यंजन बनाने की विधि बहुत ही सरल और स्पष्ट भाषा में दी गयी है.

शुक्रवार, 27 सितंबर 2013

गूगल के कुछ मजेदार ट्रिक्स

Google : इन्टरनेट का बादशाह: आज पंद्रह साल का हो गया. 26 सितम्बर 1998 को एक जन्मी एक छोटी सी इन्टरनेट क्रांति, आज विश्व के हर कोने में पहुँच गया है. इन्टरनेट की दुनिया की कल्पना बिना इसके अब असंभव है. यह विश्‍व का सबसे लोकप्रिय सर्च इंचन है.  लेकिन क्‍या आपको पता है कि गूगल पर सिर्फ सर्च ही नहीं बल्कि और भी बहुत कुछ कर सकते हैं. गूगल के कुछ मनोरंजक ट्रिक्स मैंने पहले भी आपलोगों के सामने रखा था, जिसे आप यहाँ क्लिक कर पढ़ सकते हैं. गूगल के जन्मदिन पर मैं आज फिर गूगल के कुछ वैसे ही मनोरंजक ट्रिक्स लेकर आया हूँ. जिसे आजमा कर आप भी चौंक जायेंगे. अगर आप खाली बैठें हैं तो कुछ Google ट्रिक्स का आनन्‍द उठाईये शायद कुछ काम का मिल जाये।

बिना इन्टरनेट दोस्तों से करें चैटिंग

इन्टरनेट की दुनिया में क्या नहीं हो सकता है. लोग एक देश से दुसरे देश घर बैठे ही chat के द्वारा अपने मित्रों से बात कर लेते हैं. लेकिन मैं यहाँ पर आपको बिना किसी Softwere के command prompt की मदद से और बिना इन्‍टरनेट के भी चैटिंग (Chating) करने के ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहा हूँ. आश्चर्य हुआ ना, की बिना इन्टरनेट के कैसे chating होगी..मुझे भी हुआ था, जब मैंने ऐसा होते अपनी आँखों से देखा था. लेकिन केवल एक नेटवर्क (Network) के अन्‍दर। इसके लिये आपको कुछ स्‍टैप फॉलो करने होगें:

गुरुवार, 26 सितंबर 2013

अनावश्यक ईमेल से पाएं छुटकारा

आज इन्टरनेट का सबसे ज्यादा इस्तेमाल ईमेल भेजने या मंगाने में किया जाता है. ईमेल भेजना और मंगाना- दोनों ही बिलकुल मुफ्त सर्विस है.  लेकिन कुछ लोग मुफ्त होने के कारण इसका इस्तेमाल लोगों को परेशान करने के लिए करते हैं.कुछ यार दोस्त भी फ़ालतू के मेल भेजते रहते हैं. कई कम्पनियाँ भी अपने विज्ञापन और ऑफर्स के मेल भेजती रहती है. जिसके कारण हमारा मेलबॉक्स तुरंत ही भर जाता है. इनको चेक कर कर के डिलीट करना हमारे लिए सरदर्द बन जाता है.यदि आप इन अनावश्यक ईमेल से परेशान हैं तो बताये गए स्टेप्स को फोलो करें.

हर काम के लिए शुभदिन यहाँ से

Image Source - www.drikpanchang.com

  कैलेंडर के बिना हम लोगों के दिनचर्या और रूटीन सबकुछ अधूरा सा रहता है. किसी भी चीज की प्लानिंग करने से पहले हम लोग कैलेंडर में तारीख देखकर शुभ दिन और समय निर्धारित करते हैं. हिन्दू धर्म में तो कैलेंडर और पंचांग का बहुत अधिक महत्व है. कोई भी नया काम शुरू करने से पहले हम लोग पंचांग देख कर शुभ मुहूर्त निश्चित करते हैं और उसी के हिसाब से अपना नया काम शुरू करते हैं. हिन्दू धर्म में बच्चे के जन्म से लेकर उसके विवाह होने तक के सारे काम पंचांग देख कर ही किया जाता है. ऐसे में पंचांग के लिए लोग किसी ज्योतिष और पंडित के पास जाते हैं. पर मेरे द्वारा दिए हुए इस साईट पर आप बिना किसी ज्योतिष और पंडित के ही किसी भी नए काम के लिए शुभ दिन और समय खुद देख सकते हैं. यहाँ पर आप विभिन्न हिन्दू पर्व-त्योहारों की तिथि और ग्रह-नक्षत्र की स्थिति भी देख सकते है.

मंगलवार, 24 सितंबर 2013

विंडोज स्टार्टअप में अपना सन्देश दिखाएँ

अपने कंप्यूटर को दूसरों के द्वारा खोले जाने पर हम उन्हें अपनी पर्सनल चीजों को छूने और देखने से रोकने के लिए उनके लिए एक सन्देश दिखा सकते है, जो कंप्यूटर के स्टार्ट होने पर विंडो स्टार्टअप में उन्हें दिख जाएगा. विंडोज स्टार्टअप सन्देश के द्वारा हम दुसरे व्यक्तियों को निम्न मेसेज दिखा सकते हैं:

1 . अपनी अनुपस्थिति में दोस्त द्वारा सिस्टम  को यूज करने पर स्टार्टअप के दौरान कुछ विशेष मैसेज या चेतावनी देना चाहते हों।
2 . विंडोज स्टार्टअप के दौरान विशेष मैसेज (Quatation) प्रदर्शित करना चाहते हों।

रविवार, 22 सितंबर 2013

इस ट्रिक से कंप्यूटर को बनायें सुपर फ़ास्ट

कंप्यूटर जब नया रहता है तो उसकी स्पीड अच्छी-खासी फ़ास्ट रहती है. जैसे-जैसे कंप्यूटर पर हम अपने काम के लिए रोज कोई न कोई software डालते जाते है, वैसे-वैसे कंप्यूटर की स्पीड थोड़ी कम होने लगती है. क्यूंकि हमारे द्वारा इनस्टॉल किये हुए प्रोग्राम्स कंप्यूटर में अनचाहे temperory फाइल को क्रिएट करते रहते हैं, जिससे कंप्यूटर की स्पीड प्रभावित होती है. मैंने अपनी पिछली पोस्ट में temperory फाइल्स को हटाने के लिए एक आसान ट्रिक बताया था, जिसे आप यहाँ क्लिक कर पढ़ सकते हैं. temperory फाइल्स को हटाने पर कंप्यूटर की स्पीड में थोडा सुधार तो जरुर होता है, मगर वो हमारे ज्यादा दिन काम नहीं आ पाता है, क्यूंकि temperory फाइल्स दुबारा से कंप्यूटर में बन जाती है.

शनिवार, 21 सितंबर 2013

ऐसे बनायें दुर्गा पूजा को कुछ खास

पर्व-त्योहारों का दौर शुरू हो चुका हैं. इस समय पूरे देश में दुर्गा पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. लोग माँ दुर्गा की आराधना के लिए अपने-अपने घरों में तैयारी कर रहे हैं. बाज़ार भी अपने आप को तैयार कर रहा है. साथ ही माँ दुर्गा के भक्तिमय गानों से सजे cd और कैसेट की भी बहार आ गयी है. मैं आज इन्टरनेट के संसार से कुछ ऐसी वेबसाइट बता रहा हूँ, जिस पर आप किसी भी देवी-देवता से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यहाँ पर आपको भजन, स्तुति, श्लोक, दोहा वगैरह downlode कर सकते है.

शुक्रवार, 20 सितंबर 2013

इस छोटी सी ट्रिक से बढ़ाएं इन्टरनेट की स्पीड

 इन्टरनेट पर अपने काम की फाइल downlode करने के लिए हम लोगों के पास इन्टरनेट की एक अच्छी स्पीड होनी चाहिए, तभी कोई भी फाइल आसानी से downlode होगी और वो भी कम समय में. इन्टरनेट की स्पीड बढ़ाने के लिए कई प्रकार के सॉफ्टवेयर और टूल इन्टरनेट की दुनिया में मौजूद है, जिसकी मदद से हम अपनी इन्टरनेट की स्पीड को कुछ हद तक बढ़ा सकते है. मै यहाँ पर बिना किसी खर्च के आपके सामने एक आसान ट्रिक बता रहा हूँ, जिससे इन्टरनेट की स्पीड आप बहुत हद तक ठीक कर सकते हैं.

कुछ apps अपनों के लिए.

आज की इस फ़ास्ट लाइफ लोगों पर काम का इतना बोझ हो गया है की व्यक्ति को अपने निजी रिलेशनशिप मेन्टेन करने का भी टाइम बहुत मुश्किल से मिलता है. हर काम झटपट वाले अंदाज़ में आज निपटाया जा रहा है. यूँ तो हर रिश्ता खास और इम्पोर्टेन्ट होता है लेकिन इन सब में पति-पत्नी का जो रिलेशन होता है, वो सबसे ज्यादा ख़ास होता है. ऐसे में इस बिजी लाइफ में दोनों के व्यस्त रहने पर रिलेशनशिप मेंटेन करना बहुत जरुरी है. आज तकनीक और ट्रिक के इस दौर में कुछ ऐसे apps बनाये गए हैं, जो पति-पत्नी को दूर रहने पर नजदीकी का एहसास कराने में कुछ हद तक सक्षम है, जिसके सहारे दोनों एक दुसरे को अपने बिजी schedule में अपने पास होने का एहसास करा देता है. ऐसे ही कुछ apps को लेकर मैं आज आया हूँ:

मंगलवार, 17 सितंबर 2013

Security Code से अपने Gmail को करें सुरक्षित

आप अगर इन्टरनेट से जुड़े हैं तो तो किसी न किसी ईमेल सेवा का भी लाभ उठाते ही होगें. gmail भी गूगल द्वारा संचालित एक ईमेल सेवा है. अब अगर आप इस ईमेल सेवा का लाभ उठा रहे हैं तो उससे अपनी जरुरी डाक्यूमेंट्स और फाइल किसी दुसरे को भी भेज ही रहे होंगे और आपके पास भी फाइल और डाक्यूमेंट्स आदि आता ही होगा. ऐसे में हमें हमेशा ये डर लगा रहता है की कोई हमारा ईमेल ना पढ़ ले. हम इसे सुरक्षित करने के बारे में सोचने लगते है. आजकल कुछ hackres की भी नज़र आपके निजी ईमेल अकाउंट पर २४ घंटे रहती है. वो जब चाहे दूर कहीं से भी आपके ईमेल एकाउंट्स को हैक कर आपका मेल पढ़ सकता है साथ ही आपके मेल अकाउंट का गलत कामों में इस्तेमाल भी कर सकता है. जिसका परिणाम बाद में आपको उठाना पड़ सकता है. मैं आज आपको अपने gmail अकाउंट को सिक्योर करने का तरीका बता रहा हूँ, जिससे की अगर कोई आपका मेल दुनिया के किसी भी कोने में बैठकर खोलना चाहेगा तो आपको तुरंत उसका पता चल जायेगा.

एक से बढ़कर एक गेम downlode करे

मैं अक्सर आपलोगों के लिए नए-नए गेम को downlode करने का तरीका लेकर आता हूँ. आज भी मैं आप लोगों के लिए नए-नए गेम को downlode करने का लिंक लेकर आया हूँ. आपलोगों के बीच इन सारे गेम को लाने के पहले मैंने इसे खेलकर देखा. यह सारे गेम सचमुच में बहुत मजेदार और रोमांचक है. आप यहाँ पुराने समय के contra गेम को आसानी से downlode कर सकते हैं. साथ ही साथ शूटिंग गेम, फाइटिंग गेम, रेसिंग गेम भी downlode कर सकते हैं. मैं निचे सारे गेम को downlode करने का लिंक दे रहा हूँ :

रविवार, 15 सितंबर 2013

बिना पासवर्ड कम्प्यूटर को करें अनलॉक

आज कम्प्यूटर में लोग अपनी हर तरह के फाइलों को रखते हैं. चाहे वो साधारण फाइल हो या सीक्रेट फाइल. आखिर डाटा चाहें कैसा भी हो उसे सिक्योर करना जरूरी है। कम्प्यूटर पर अपना डाटा सिक्योर करने के लिए सबसे आसान तरीका होता है कम्प्यूटर पर अपना खास पासवर्ड लगाकर। पासवर्ड तो हम लगा देते हैं पर जब सिक्योरिटी के लिए सेट किया हुआ पासवर्ड आप भूल जाते हैं या सिस्टम आपका पासवर्ड एक्सेप्ट नहीं करता है तब इस समस्या से निपटने के लिए या तो आपको प्रोफेश्नल इंजिनियर की मदद लेनी पड़ती है या आम लोगों की तरह कम्प्यूटर फॉर्मेट करना होता है। यहाँ मैं आपको पासवर्ड के बिना सिस्टम को अनलॉक करने की ट्रिक्स बता रहा हूँ. 

शनिवार, 14 सितंबर 2013

बहुत काम की ये हिंदी वेबसाइट

आज १४ सितम्बर है... यानी की हिंदी दिवस. इन्टरनेट जरिये आज के लोग facebook और ट्विटर के जरिये हिंदी दिवस की बधाई एक-दुसरे को दे रहे है. पहले इन्टरनेट पर काम करना सिर्फ अंग्रेजी जानने वालों के लिए था लेकिन आज के समय में इन्टरनेट पर सिर्फ अंग्रेजी का एकाधिकार नहीं रह गया है. हिंदी ने भी अपना दखल इस क्षेत्र में बढ़ाना शुरू कर दिया है. आज इन्टरनेट पर अंग्रेजी के समकक्ष हिंदी भी अपनी मौजूदगी दिखा रहा है. आज इन्टरनेट पर ऐसा कोई काम नहीं रह गया है, जो हिंदी में न किया जा सके. इसको देखते हुए मैं आज इन्टरनेट की दुनिया से हिंदी से जुडी कुछ खास वेबसाइट लेकर आया हूँ, जो आमलोगों के काफी काम आएगी.

बुधवार, 11 सितंबर 2013

ऐसा वेबसाइट जो दोस्त ढूंदें


आजकल लोग फेसबुक , गूगल प्लस , लिंक्ड - इन और ऑरकुट जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का सहारा पुराने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ संपर्कों की कड़ी जोड़ने के लिए लेते हैं। बहुत हद तक ये सारी वेबसाइट लोगों को खोजने में सफल भी होती है. लेकिन अगर आपकी कोशिश नाकाम रहती है तो कुछ वेबसाइट्स को भी आजमा सकते हैं , जिनकी खासियत ही लोगों को ढूंढना है :

करें ऑनलाइन परीक्षा की तैयारी

नौकरी पाने के लिए आज के युवा दिन-रात कड़ी मेहनत करते हैं. कई सब्जेक्ट्स के tution और कोचिंग क्लासेज ज्वाइन कर हर विषय पर अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए तत्पर रहते है. इसके लिए वे हर प्रकार के तरीकों को अपनाते हैं. अब चूँकि कई प्रकार की परीक्षाएं ऑनलाइन भी होने लगी है तो ऐसे में कम्पटीशन और भी tuff हो गया है. मेरा यह पोस्ट वैसे युवाओं के लिए है जो अपनी तैयारी को हर तरफ से हर कसौटी पर परखना चाहते हैं. चाहे वह ऑफलाइन हो या ऑनलाइन.

मंगलवार, 10 सितंबर 2013

ऑनलाइन मुफ्त किताबें पढ़ें और downlode करें

इन्टरनेट पर आज ऐसी कोई चीज नहीं, जो ना मिलती हो. यहाँ खेलकूद से लेकर ज्ञान-विज्ञान के ढेरों चीजें और जानकारियां उपलब्ध है. यहाँ आप अपनी मनपसंद पुस्तकों को भी पढ़ सकते हैं और उसे downlode भी कर सकते हैं. मैं पहले भी मुफ्त में किताबों को पढने के बारे में पोस्ट लिखा था (उस लेख को पढने के लिए यहाँ क्लिक करे.) आज मैं दुबारा से आप लोगों के लिए इन्टरनेट की दुनिया से कुछ ज्ञानवर्धक व उपयोगी वेबसाइट लेकर आया हूँ, जो आपके किताब पढने के शौक को पूरा करेगा. यहाँ ना सिर्फ आपको हर प्रकार की उपयोगी किताब ऑनलाइन पढने को मिलेगी बल्कि आप उसे downlode भी कर सकते हैं. और अपने इ-लाइब्रेरी के स्पेस को बढ़ा सकते हैं. अगर आप पुस्तकों को घर पर मंगाना चाहते हैं, तो वह सुविधा भी यहाँ पर आपको मिलेगा. 

कंप्यूटर से डुप्लीकेट फाइल को हटायें

आपको अपने घर या कॉर्पोरेट नेटवर्क पर इंटरनेट से कई फ़ाइलों को डाउनलोड किया है. downlode किये हुए फाइल्स के साथ ना जाने कितने डुप्लिकेट फ़ाइलें भी downlode हो जाती हैं, इसका एहसास नहीं हो सकता. डुप्लिकेट फ़ाइलें आमतौर हमारे सिस्टम के हार्डडिस्क को बर्बाद कर रहे हैं और उन्हें रखना केवल मूल्यवान हार्ड डिस्क के स्थान की बर्बादी है. आपकी हार्ड ड्राइव, आइट्यून्स, आईपॉड, एमपी 3, तस्वीरें, और वीडियो दस्तावेजों से भरा हो सकता है जिसके साथ कई डुप्लीकेट फाइल अनजाने रूप में बन जाती है. सिस्टम के हेल्थ के लिए उन्हें हटाना जरुरी है.

रविवार, 8 सितंबर 2013

अब आनलाइन खेलें केबीसी का वर्चुअल गेम

केबीसी का नया संस्करण केबीसी-7 महाकरोड़पति के नाम से शुरू हो चुका है। लोगों को करोडपति बनाकर उनके सपनों को साकार करने वाला यह गेम शो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। करोड़पति के प्रायोजकों ने इस बार आॅनलाइन वर्चुअल गेम भी बनाया है, ताकि लोगों को अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके। केबीसी के आफिसियल बेवसाइट में इस गेम को तीन प्रकार से बांटा गया है- 1. वेब गेम 2. इन्स्टा हाॅट सीट 3. ग्लोबल क्वीज. हर गेम के लिए आपको पहले अपने नाम और इमेल आइडी से रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है, जो कि बिल्कुल मुफ्त है।

शनिवार, 7 सितंबर 2013

अच्छा पढ़ें तो अच्छा बने

बच्चों का अधिकतर समय अब टीवी और इन्टरनेट व मोबाइल पर ही बीतता है. इसको देखते हुए आज बहुत सारी वेबसाइट बच्चों के लिए उपलब्ध है, जिसमे बच्चों के लिए मनोरंजन से लेकर पढ़ाई-लिखाई की चीजें भी रहती है. मैं पहले भी बच्चों के लिए कुछ रोचक वेबसाइट के बारे में पोस्ट दिया था. उस पोस्ट को पढने के लिए यहाँ क्लिक करें. बच्चों को इंटरनेट पर मनोरंजन की तलाश रहती है लेकिन कई बार वे भटककर गलत जगह पहुंच जाते हैं। जो माता-पिता बच्चों को मनोरंजक और शिक्षाप्रद साहित्य पढ़ते देखना चाहते हैं, वे अक्सर निराश होते हैं क्योंकि बच्चों के मतलब की अच्छी भारतीय वेबसाइटों की संख्या कम है। आप अपने बच्चों को इन वेबसाइटों के बारे में बताएं, जो साफ-सुथरी और अच्छी कहानियां, कविताएं, गेम और ऐक्टिविटीज़ को प्रमोट करती हैं। आज मैं फिर से बच्चों के लिए इन्टरनेट की दुनिया से  कुछ बेहतरीन साईट लेकर आया हूँ, जो बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक के लिए भी लाभदायक है:

प्रभावशाली बायोडाटा बनायें

नौकरी पाना आज के समय में पहले जितना आसान नहीं रहा. अब तो एक vaccancy के लिए हजारों candidate लाइन में खड़े रहते हैं. ऐसे में नौकरी प्रदान करने वाली कंपनी को प्रभावित करने के लिए आपको अपना परिचय कम-से-कम शब्दों में एक कागज़ पर लिख कर देना होता हैं. इसे हम लोग बायोडाटा या रिज्यूमे के नाम से जानते हैं. हालाँकि बायोडाटा भेजने का काम अब ऑनलाइन भी होता है. जिस candidate का बायोडाटा जितना प्रभावशाली होगा, उस candidate के नौकरी पाने के चांस उतना ही बढ़ जाता है. ज्यादातर लोग बायोडाटा बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट वर्ड जैसे वर्ड प्रोसेसर से आगे नहीं बढ़ पाते, जहां अपनी सूचनाओं को एक-एक कर डालना इस बात की गारंटी नहीं देता कि बायोडेटा देखने वाले उसे देखकर प्रभावित होंगे, लेकिन उनमें कुछ ऐसे होते हैं जो अलग छाप छोड़ते हैं। कभी डिजाइन के कारण तो कभी अच्छी प्रजेन्टेशन के कारण। अगर आप भी एक दमदार बायोडेटा बनाना चाहते हैं तो मेरे द्वारा दिए हुए इन वेबसाइटों की मदद ले सकते हैं।वो भी बिलकुल मुफ्त : 

शुक्रवार, 6 सितंबर 2013

YouTube के विडियो 3GP फॉर्मेट में Downlode करें

Youtube एक ऐसा जाना-माना विडियो टूल है, जिसमे रोजाना हजारों विडियो downlode और अपलोड होता है. इससे हम पलक झपकते ही अपनी पसंद के विडियो सर्च कर उसे देख सकते है. जरुरत पड़ने पर कोई अच्छा सा विडियो अपलोड भी कर सकते हैं. अपलोड करते ही यह उसे पूरी दुनिया में फ़्लैश कर देता है. ताकि दुसरे लोग भी उस विडियो को देख सके. आमतौर पर youtube के विडियो हम अपने पर्सनल कंप्यूटर या लैपटॉप पर ऑनलाइन देखते हैं. लेकिन अपने मोबाइल पर youtube के विडियो देखने में बहुत परेशानी होती है. क्यूंकि इसमें अपलोड विडियो की साइज़ और फॉर्मेट को बहुत सारे मोबाइल device सपोर्ट नहीं करते हैं. ऐसे में हमें जरुरत पड़ती है एक ऐसे टूल्स की जो विडियो को 3GP में downlode कर उसे हमारे मोबाइल पर देखने की सुविधा प्रदान कर सकें. मैं आज ऐसे ही कुछ सॉफ्टवेयर और टूल को लेकर आया हूँ, जिसकी जानकारी मुझे गूगल देवता की मदद से मिली, जो youtube के विडियो को कई सारे फॉर्मेट में downlode करने का सुविधा देता है. वो भी फ्री में.

गुरुवार, 5 सितंबर 2013

भारी-भरकम फाइलें चुटकियों में करें डाउनलोड

 इंटरनेट पर छोटी साइज़ की फाइल जो की KB में होती है अक्सर तुरंत downlode हो जाती है लेकिन जिस फाइल का साइज़ कुछ MB में होता है तो उसे downlode होने में काफी समय लगता है.  बड़ी फाइल्स को डाउनलोड करना तब मुश्किल हो जाता है, जब इंटरनेट कनेक्शन की स्पीड कम हो या वह बार-बार डिसकनेक्ट हो। जब आप कोई फाइल डाउनलोड करते हैं तो अक्सर वह लगभग आखिर में आकर इंटरनेट कनेक्शन टूट जाता है। आजकल इन्टरनेट पर डाउनलोड मैनेजमेंट के काम आने वाले कई अच्छे सॉफ्टवेयर उपलब्ध हैं, जो डाउनलोड्स की समस्या को हल करते हैं, बल्कि डाउनलोडिंग की स्पीड भी कई गुना बढ़ा देते हैं। वो भी फ्री में.

बुधवार, 4 सितंबर 2013

अपनी फोटो को बनायें GIF फॉर्मेट में

http://picasion.com

हमलोग रोज कहीं-न-कहीं ऐसी तस्वीरों को देखते हैं, जो थोड़ी-थोड़ी देर बाद अपना रूप और रंग बदलता रहता है. ऐसी तस्वीरों में दो या दो से अधिक तस्वीरों को मिलकर एक तस्वीर बनाते हैं, और उस एक तस्वीर में बाकी सभी तस्वीरों का थोदा-थोडा अंश रहता है, जो तस्वीरों के लगातार बदलने से दिखाई देता है. ऐसी तस्वीरों का एक अलग फॉर्मेट होता है, जिसे हम गिफ फॉर्मेट कहते हैं. इस प्रकार की तस्वीरें हमलोग टीवी के विज्ञापन और सिनेमा में देखते हैं. मैं आज कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बता रहा हूँ, जो ऑनलाइन ऐसी तस्वीरों को बनाने का मौका देती है.

मंगलवार, 3 सितंबर 2013

ऑनलाइन टाइपिंग सीखें

 टाइपराइटर कब के गुम हो गए , लेकिन टाइपिंग की जरूरत आज भी है। जिस किसी ने भी टाइपराइटर पर टाइपिंग का अभ्यास किया है , तो उनके लिए कंप्यूटर पर काम करना आसान  हो जाता है। जो लोग दो उंगलियों का इस्तेमाल करते हुए या फिर कीबोर्ड को गौर से देखकर टाइप करते हैं , वे तेजी से काम नहीं निपटा सकते. टाइपिंग सीखना इतना मुश्किल भी नहीं है। आइए जानें कुछ ऐसी वेबसाइटों के बारे में जो ऑनलाइन टाइपिंग की ट्रेनिंग देती हैं:

सोमवार, 2 सितंबर 2013

आप विडियो गेम खेलना चाहते हैं?

विडियो गेम खेलना किसे पसंद नहीं. बच्चे तो विडियो गेम के दीवाने होते है. बच्चों के साथ-साथ बड़े भी विडियो गेम खेलना बहुत पसंद करते हैं. बाज़ार में बहुत सारे विडियो गेम इक्विपमेंट मिलते हैं, जिससे की घर पर विडियो गेम खेल सकते हैं. मैं यहाँ पर कुछ ऐसे ही गेमिंग वेबसाइट का लिंक दे रहा हूँ, जिसका गेमिंग की दुनिया में बोलबाला है और इन वेबसाइट पर हजारों गेम खेलने का और उसे downlode करने का लिंक भी है.

रविवार, 1 सितंबर 2013

अपने ईमेल को देखें अपने डेस्कटॉप पर

जब कभी आप अपना कंप्यूटर खोलें तो आपको अपने मेलबॉक्स में आये हुए नयी ईमेल की सुचना अगर आपको अपने बिना इनबॉक्स खोले ही डेस्कटॉप पर मिल जाये तो आप बार-बार अपने मेल बॉक्स को चेक करने के झंझट से मुक्ति पा लेंगे. जब भी आपको अपने काम के दौरान कोई नया मेल आएगा, आपको उसकी जान mail की सेटिंग में थोडा बदलाव करना पड़ेगा. 

 

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...