सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

सामान खरीदने के लिए बाॅक्स में सामान का नाम टाइप करें

गुरुवार, 18 जुलाई 2013

अब गूगल पर गिटार बजाएं....

लीजिये मैं फिर हाज़िर हूँ एक नया ट्रिक लेकर..... इस बार का ट्रिक google देवता पर है... वैसे गीत-संगीत का शौक तो हर किसी को होता है... लेकिन अगर ऑनलाइन संगीत बजाना हो तो क्या कहना...मैं आपको आज ऑनलाइन गिटार बजने का trick बताने के लिए ये पोस्ट लिख रहा हूँ...वो भी सीधा google पर.
इसके लिए सबसे पहले आपको internet connect करना होगा...उसके बाद एड्रेस बार में निचे दिए गए एड्रेस को टाइप करना होगा:
elgoog.im/guitar या आप सीधे ही इस पर क्लीक कर सकते हैं...क्लीक करते ही कुछ इस प्रकार का look नज़र आएगा...
इसके बाद google का आकर एक guitar में बदल जायेगा.... आप इसके माउस के द्वारा इसके तारों को हिलाते हुए मधुर संगीत बजा सकते हैं.... इसके ठीक निचे एक छोटा सा रिकॉर्डिंग बटन भी आपको मिलेगा. जिसे दबाने से आपका बजाया हुआ संगीत रिकॉर्ड हो जायेगा... उसके बाद इसके स्टॉप बटन पर क्लिक कर दें...
स्टॉप बटन पर क्लिक करने से आपका रिकॉर्ड किया हुआ संगीत एक url link में बदल जायेगा. जैसा की आप चित्र में देख सकते हैं....
आप चाहे तो वही पर play button पर क्लिक कर अपने संगीत को सुन सकते है.. या फिर उस url link को कॉपी कर एक नया इन्टरनेट विंडो में पेस्ट कर सकते है... पेस्ट करने के बाद आपका संगीत बजने लगेगा... तो फिर देर मर कीजिये अभी मेरे द्वारा दिए हुए link पर क्लिक कीजिये या इस trick को आजमाइए.... आगे की trick में पढ़िए कैसे आप google को water में डूबा सकते है... उसे gravity में तोड़ सकते है............

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अगर आपको ये लेख पसंद आया हो तो अपने विचारों से जरुर अवगत कराएँ..

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...